Friday 2 October 2020

अवकलन क्या है। सरल भाषा में समझते हैं।

अगर हमारे पास दो चर हैं। और एक दूसरे पर निर्भर है । यदि एक चर का मान बढ़ाया जाता है तो दूसरे का मान भी बढ़ जाता है। 

दोनों चर के परिवर्तन की दर केअनुपात को अवकलन गुणांक कहा जाता है

आइए इस वीडियो में इस अवधारणा को समझते हैं।



किसी चर राशि के किसी अन्य चर राशि के सम्बन्ध में  परिवर्तन की दर की गणना को अवकलन (Differentiation) कहते हैं ।